ऑपरेशन थिएटर से निजी अंग की सर्जरी का वीडियो लीक, महिला ने…
डॉक्टर के पास जाकर हम बेड़क अपनी परेशानी इसलिए बता पाते हैं कि क्योंकि हमें भरोसा होता है कि वह हमारी जानकारी और प्राइवेसी का सम्मान करेगा
सारे डॉक्टर ऐसा करें, ये जरूरी नहीं है। एक महिला ने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई तो डॉक्टर ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे तमाम जगहों पर शेयर कर दिया
मामला चीन का है, एक महिला तब सन्न रह गई, जब उसे पता चला कि उसके ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सर्जरी कराए हुए पांच महीने बीत चुके थे,वीडियो में गोआ सर्जरी के बाद पट्टी से बंधी हुई और बेहोशी की हालत में दिखाया गया है।
वीडियो वायरल हो जाने के बाद महिला ने कहा कि उसकी निजता का उल्लंघन हुआ है, अस्पताल से कॉन्टैक्ट कर उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की पहचान की जाए और वीडियो को हटा दिया जाए
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो बनाने वाला माफी मांगे और मुआवजा दे
वहीं अस्पताल की तरफ से माफी मांगने से इनकार कर दिया गया और कहा गया कि वीडियो किसी बाहरी व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया है
अस्पताल का यह भी कहना है कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज भी तीन महीने बाद ही डिलीट कर दिए जाते हैं। ऐसे यह पता नहीं लगाया जा सकता है कि वीडियो किसने रिकॉर्ड किया।
हालांकि महिला ने उसकी एक भी ना सुनी और FIR दर्ज कराने की बात कही है