credit: Goggle

भोलीभाली लड़कियों के साथ होता था ये गंदा काम

credit: Goggle

तवायफ का मूल काम नृत्य गायकी और संगीत में अपने कला का प्रदर्शन करना होता था.

credit: Goggle

दरअसल, मुगल काल में तवायफों को खूब मान-सम्मान मिला उनके कला को काफी सराहा गया.

credit: Goggle

उनके कला को उस समय उनका यह संस्कार माना जाता था.

credit: Goggle

अंग्रेजों के आने से पहले राजाओं के पास काफी टैक्स तवायफों की तरफ से आते थे.

credit: Goggle

अंग्रेजों के आते ही तवायफों के कला को नाच गर्ल के नाम से  पुकारा जाने लगा. 

credit: Goggle

जिस कारण अंग्रेज इन्हें अपना दुश्मन समझते थे. 19वीं सदी में तवायफों के खिलाफ नाच विरोधी मुहिम चलाई गई.

credit: Goggle

अंग्रेजी हुकुमत नें कला संस्कार का प्रदर्शन करने लावी तवायफों को जिस्म फिरोशी के लिए मजबूर कर दिया.