इस कल्चर के कारण डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला! 10 साल में गईं इतनी जानें?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद गन कल्चर के शिकार हो गए ।

बता दे, भारत में जितना आसान तम्बाकू खाना है उतना ही अमेरिका में बंदूक रखना है।

मौजूदा समय में मास शूटिंग की घटना बहुत ज्यादा बड़ी है । यह कल्चर अमेरिका के लिए ‘भस्मासुर’ साबित हो रहा है।

बता दे, अमेरिका में इसके लिए गन कंट्रोल कानून भी बना है । जिसके कारण वहां घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

ट्रंप पर गोलीबारी का कारण भी गन कल्चर ही रहा है । यहां रास्ते में किसी को मार दिया जाता है ।

केवल इस साल अमेरिका में 200 से ज्यादा मास शूटिंग हो चुकी है । वहां 100 अमेरिकियों के पास 121 बंदूकें है ।

मतलब वहां लोगों से ज्यादा बंदूकें है। कुल जनसंख्या 33 करोड़ है तो बंदूके 40 करोड़ हैं ।

साल 2022 में बाइडेन ने बढ़ते गन कल्चर पर लगाम लगाने के लिए एक कानून बनाया था । लेकिन ट्रंप ने इसका विरोध किया था ।

उन्होंने कहा था जो इसका पालन करेगा उसका लाइसेंस खत्म न किए जाएं और उन्होंने इसे खारिज कर दिया था ।