मानसून में कैसे रखें अपनी बाइक का ख्याल, जानें टिप्स
देशभर में मानसून की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में बाइक का ख्याल रखना जरूरी होता है
इससे बाइक की Performance अच्छी होती है
मानसून में बाइक के नाजुक पार्ट्स आप पेंट कर सकते हैं, ऐसा करने से वो पार्ट्स नमी से बचे रहेंगे
मानसून में बाइक के एयर फिल्टर्स को जरूर साफ करें
ऐसा न करने पर इंजन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है
बारिश में बाइक के इलेक्ट्रिक पार्ट्स का खास ध्यान रखें, उनमें पानी नहीं पहुंचना चाहिए
बारिश में ब्रेक पैडल की सही से जांच कर लें, क्योंकि बारिश में ब्रेक का सही से काम करना बहुत जरूरी है
सड़कें गीली होती हैं मानसून में, इसलिए टायर में हवा होनी चाहिए और टायर की हालत भी ठीक होना काफी जरूरी है
बारिश में बाइक के पार्ट्स में Lubricants का इस्तेमाल करें, जैसे चैन, केबल्स और थ्रोटल
इन टिप्स से मानसून में आपकी बाइक बढ़िया Performance देगी