इन 5 बॉलीवुड फिल्में की पाकिस्तान में इंट्री बैन 

भारत की फिल्मों को पाकिस्तान में बहुत देखा जाता है, लेकिन कुछ ऐसी भी फ़िल्में है जिनको वहां वैन किया गया है। 

ऐसी फिल्में जिसमे कश्मीर संघर्ष पर पाकिस्तानी सेना को नकारात्मक रूप में दिखती है। वो सभी शामिल है। 

रांझणा जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। 

गदर 2001 में बनी जो पाकिस्तान विरोधी और मुस्लिम विरोधी थी इस लिए इसको बैन कर दिया गया।

2013 में बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग। 

तेरे बिन लादेन 2010

साल 2013 में एक था टाइगर