WhatsApp चलाने में अब पहले से भी ज्यादा आएंगा मजा!

अब WhatsApp यूजर्स को खुद की AI-जनरेटेड तस्वीरें बनाने की सुविधा देगा। 

ये फीचर अब 'इमेजिन मी’ के नाम से यूजर्स को ऐप के बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है।

WABetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। 

“@Meta AI इमेजिन मी” कमांड का यूज करके आप दूसरों से बात करते समय भी इसका इस्तेमाल कर सकते है। 

यह एक ऑप्ट-इन फीचर है, इसलिए यूजर्स को फोन में मैन्युअल ऑप्ट-इन करना होगा।

वही, WhatsApp कंपनी ने दावा किया है कि AI चैटबॉट से की गई सारी चैट बिल्कुल सेफ रहेगी।

 इस फीचर पर पूरा कंट्रोल यूजर्स के पास ही रहेगा। साथ ही वो मेटा एआई सेटिंग्स से कभी भी सभी सेटअप डिलीट कर सकते है।