कप्तान, टीम या बोर्ड... किसके पास रहती है टीम इंडिया की जीती ट्रॉफी
टी -20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर भारतीय टीम ने कब्जा जमाया है
इस बीच क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि आखिर ये वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रहेगी किसके पास?
ये ट्रॉफी कप्तान, कोच या बोर्ड किसके पास रखी जाती है, आइए जानतें हैं
बता दें, वर्ल्ड कप की तरह टी20 वर्ल्ड कप की भी असली ट्रॉफी टीम को नहीं दी जाती है
ये ट्रॉफी ICC अपने पास ही रखता है, जबकि रेप्लिका ट्रॉफी (हूबहू दिखने वाली ट्रॉफी) विजेता टीम को दी जाती है
विजेता टीम को मिलने वाली रेप्लिका ट्रॉफी किसी भी खिलाड़ी, कप्तान या कोच को नहीं दी जाती है
इसे क्रिकेट बोर्ड अपनी कैबिनेट में रखता है, ऐसा हर क्रिकेट बोर्ड करता है
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को आधिकारिक प्रमाण पत्र और मेडल दिया जाता है
साथ ही विजेता टीम को मिलने वाली राशि को भी इन खिलाड़ियों में बराबर से बांट दिया जाता है