जुलाई से मोबाइल चलाना हो जाएगा महंगा, जानिए क्यों
स्पेक्ट्रम नीलामी खत्म होने के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां दरें बढ़ाने की तैयारी में हैं।
विशेषज्ञों के मुताबिक जुलाई से दरों में 15 से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
जिससे मोबाइल का इस्तेमाल महंगा हो जाएगा। टेलीकॉम कंपनियां हेडलाइन टैरिफ में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं।
आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में देखने को मिल सकती है।
नीलामी में कंपनियों ने 11,340 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
भारती एयरटेल का शेयर आने वाले समय में 1534 रुपये के लक्ष्य को छू सकता है।
सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रिजर्व प्राइस 96,238 करोड़ रुपये रखा था,
लेकिन दूसरे दिन नीलामी खत्म होने तक सरकार को सिर्फ 11,340.78 करोड़ रुपये की बोलियां ही मिलीं।