किस स्थिति में बिल्कुल नहीं होगी बारिश, जानिए

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की संभावना है.

कई लोगों को बारिश बिल्कुल पसंद नहीं होती,कुछ को इस मौसम का इंतजार रहता है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्या होने पर बारिश कभी नहीं होगी.

बारिश किस स्थिति में बिल्कुल नहीं होगी, ये जानने के लिए पहले समझना होगा कि बारिश आखिर होती कैसे है.

बिना बादलों के बारिश नहीं हो सकती. और बादल पृथ्वी के सतह पर मौजूद पानी या बर्फ के इवेपरेशन (गैस में बदलना) से बनते हैं.

ऊपर जाकर वाटर वेपर ठंडा होने पर बादलों में बदल जाता है . यानी वो वापस तरल पानी या बर्फ (कंडेनसेशन) में बदल जाता है.

जब पानी की बूंदें ज्यादा बढ़ जाती है और भारी हो जाती है, तब बादल उन्हें संभाल नहीं पाता और बूंदे बारिश के रूप में नीचे गिर जाती हैं.

ऐसे में कहा जा सकता है कि अगर सतह पर पर्याप्त पानी न हो या इवेपरेशन प्रोसेस न हो सके, तो उस जगह बारिश बिल्कुल नहीं होगी.