P.C- Pinterest
WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है।
वहीं इस एप पर साइबर ठगी के कई के सामने आ रहे हैं।
अब एक नया केस सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग ने WhatsApp पर एक मैसेज पर भरोसा किया।
आखिर में उसने 30 लाख गंवा दिए.पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, इस साइबर ठगी की शुरुआत इस साल के फरवरी से हुई।
विक्टिम को अचानक एक WhatsApp ग्रुप से जोड़ लिया.उस ग्रुप का नाम A514 था, इस ग्रुप के चार एडमिन थे।
इसके बाद विक्टिम हाई रिटर्न के लालच में आ गया और उसने इस साल 15 अप्रैल तक 30 लाख रुपये तक इनवेस्टमेंट के नाम पर डिपॉजिट करा दिए।
इस फेक वॉलेट में विक्टिम को काफी प्रोफिट दिखाया जाता, जिससे वह धोखा खा गया.इसके बाद जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया।