क्यों स्पेस में फंसी हैं सुनीता विलियम्स ?

P.C- Google

 हालांकि इस स्पेसक्राफ्ट को लांच काफी पहले होना था लेकिन किसी ना किसी कारणवश इसे टाला जा रहा था।

स्पेस स्टेशन से वापसी में देरी का कारण कुछ और नहीं बल्कि स्टारलाइनर पर हीलियम गैस का लीकेज है।

ऐसे में NASA की टीम यह सुनिश्चित कर रही हैं कि सुनीता और बुच पृथ्वी पर सुरक्षित आ जाएं।

NASA और बोइंग के इंजीनियर्स स्पेसक्राफ्ट के हार्डवेयर की जांच में लगे हुए है।

अब तक कुल मिलाकर तीसरी बार लैडिंग टल गई है और फिलहाल इसकी कोई नई तारीख सामने नहीं आई है।

बता दें इस यान में बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स सवार हैं।