गांजा रखने पर सजा कितनी मिलती है ?

  P.C- Google

भारत में गांजा रखना गैरकानूनी है।

एनडीपीएस अधिनियम के तहत सख्त सजा मिलती है।

कम मात्रा में गांजा रखने पर 1 साल की सजा मिलती है, साथ ही 10,000 का जुर्माना भी लग सकता है।

ऐसे मामले में कई बार 1 लाख रुपय का जुर्माना भी लग सकता हैं।

गांजा का तस्करी करना भा बड़ा अपराध है।

इसलिए जागरुक रहे और कानून का पालन करें।