P.C- Pinterest
अगर आपके घर में भी गर्मी भगाने के लिए एसी है तो आपको इसका खास ख्याल रखना होगा।
बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कितनी देर एयर कंडिशनर चलाने के बाद इसे ऑफ करना जरूरी होता है।
नहीं तो ओवरहीटिंग के चलते कंप्रेसर में आग लग सकती है।
एसी को अगर लंबे समय तक ऑन रखते हैं तो कंप्रेसर के ओवरहीट होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है।
तो चलिए जानते हैं कि कितनी देर चलाने के बाद AC को बंद करना चाहिए।
एसी एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप लंबे समय तक एसी चला रहे हैं तो याद से इसे हर एक से दो घंटे में 5-7 मिनट के लिए बंद करना चाहिए।
इससे एसी का कंप्रेसर तेजी से गर्म नहीं होगा, और तेज गर्मी में आग लगने का खतरा भी नहीं रहता है।