कभी न पिएं मिनरल वाटर के साथ व्हिस्की, वरना हो जाएगा...
शराब की कड़वाहट को कम करने के लिए ज़्यादातर भारतीय उसमे
ं पानी मिलाकर पीते नज़र आते हैं
पानी के अलावा लोग व्हिस्की को सोडा, कोक, जूस और कई दूसरी चीज़ों के साथ मिलाकर भी पीते
हैं
कई लोग व्हिस्की को मिनरल वाटर के साथ मिलाकर भी पीना पसंद करते हैं
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि व्हिस्की को मिनरल वाटर के सा
थ बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए
आपको बता दें कि व्हिस्की बनाने में झरने के पानी का इस्तेमाल किया जाता है, यह पानी डीमिनरलाइ
ज़्ड होता है
ऐसे में अगर आप व्हिस्की को मिनरल वाटर के साथ पीते हैं, तो सबसे पहले झरने के पानी से केमिकल निकालने की प
्रासंगिकता खत्म हो जाती है
साथ ही, मिनरल वाटर में मौजूद मिनरल प्रोफाइल व्हिस्की में मौजूद यौगिकों की रासायनिक संरचना को बदल सकता है
ऐसे में अगर आप अक्सर व्हिस्की को मिनरल वाटर के साथ पीते हैं, तो शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है
इससे इंट्रावैस्कुलर ब्लड का फ्लो बढ़ सकता है, जिससे आपको किडनी डैमेज के साथ-साथ हाई ब्लड प्रेशर की सम
स्या भी हो सकती है