P.C- Google
दुनिया के ऐसे कई देश हैं जो भारतीयों को अपने देश में वीजा फ्री स्टे की सुविधा देते हैं।
इसमें थाइलैंड से लेकर और भी कई देश हैं चलिए जानते हैं।
भूटान भारत के पड़ोसी देश भूटान में आप बगैर वीजा जा सकते हैं. यहां आपको 14 दिन बगैर वीजा रहने की इजाजत होती है।
मॉरीशस यह भारतीय पासपोर्ट धारक 90 दिन तक बगैर वीजा के रह सकते हैं. यह देश खूबसूरत बीचेस के लिए मशहूर है.
श्रीलंका भारत से श्रीलंका का सांस्कृतिक रूप से काफी गहरा जुड़ाव है. यहां 30 दिनों तक वीजा की जरूरत नहीं.
नेपाल यह अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. यहां भारतीय पासपोर्ट होल्डर्स को वीजा की जरूरत नहीं होती है.
थाइलैंड यह देश अपने द्वीपों के लिए मशहूर है. अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप 2 महीने तक यहां बगैर वीजा रह सकते हैं.
थाइलैंड यह देश अपने द्वीपों के लिए मशहूर है. अगर आपके पास भारतीय पासपोर्ट है तो आप 2 महीने तक यहां बगैर वीजा रह सकते हैं.
सेशेल्स भारतीय पासपोर्ट धारक 30 दिन तक बिना वीजा के यहां रह सकते हैं. यह देश अपने खूबसूरत समुद्री जीवन के लिए मशहूर है।
मलेशिया खूबसूरत बीचेस और बेहतरीन फूड के लिए मशहूर इस देश में भारतीय पासपोर्ट धारक 90 दिन तक बगैर वीजा के रुक सकते हैं।
कतर ये देश दुनिया के सबसे अमीर मुल्कों में शुमार है. यहां भारतीयों के लिए 30 दिन तक वीजा फ्री स्टे की अनुमति है।