P.C- Social Media
फिल्म 'एनिमल' में जबरदस्त परफॉरमेंस देने के बाद बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री की 'डार्क साइड' के बारे में बात की है।
लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉबी देओल ने ये भी बताया कि कई राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें निराश भी किया है।
लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉबी देओल ने ये भी बताया कि कई राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने उन्हें निराश भी किया है।
बॉबी ने कहा, 'कई बार इंडस्ट्री में आप खो जाते हैं, क्योंकि इंडस्ट्री जैसा रिएक्शन आपको दे रही है उसकी वजह से आप ज्यादा आसान और सिक्योर रास्ता आगे बढ़ने के लिए चुनते हैं.'
लेकिन यही होता है. यही दुखद चीज है जो एक्टर्स के साथ होती है. सौभाग्य से मैंने इस चीज को समझा और इससे बाहर निकलने की कोशिश की.'
'और फिर किसी राइटर, किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के हाथों आपको निराशा मिलती है. वो क्रिएटिव संतुष्टि के लिए फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं.'
'वो प्रॉफिट जैसी चीजों के लिए बस ये करना चाहते हैं. तो ये सब उस वक्त में होता था. अब शायद चीजें बदल रही हैं. और मुझे लगता है कि वक्त आ गया था कि लोग बदल जाएं.'