P.C- Pinterest
सोमवार की सुबह ब्रिटिश एयरवेज़ की फ्लाइट 195 लंदन से अमेरिका के ह्यूस्टन जा रही थी।
ये सफर 10 घंटे 20 मिनट का वक्त लेता है, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान लंदन से उड़ान भर चुका था।
5 घंटों से वो हवा में था, वो न्यूफाउंडलैंड के तट पर पहुंच रहा था इस बीच प्लेन ने पूरा एटलांटिक महासागर पार कर लिया था।
सफर ज्यादा नहीं बचा था, पर अचानक प्लेन को पायलट द्वारा मोड़ दिया गया और वो लौटने लगा।
बताया गया कि एक छोटी-मोटी तकनीकी खामियों की वजह से प्लेन को मोड़ा जा रहा है।
इसके बाद प्लेन ने फिर से पूरे एटलांटिक महासागर को पार किया और लंदन पहुंच गया।
इस तरह प्लेन करीब 9 घंटों तक हवा में रहा और जाने-आने में उसे 7000 किलोमीटर की यात्रा तय कर लिया।
में 300 यात्री थे जो इस बात से निराश हुए कि उन्होंने जहां से सफर शुरू किया था, लौटकर वो उसी स्थान पर आ गए।