ज्यादा देर AC में रहने से होती हैं ये बीमारी

P.C- Pinterest 

 गर्मी अपने चरम पर है, हर रोज इसका पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है, जरा सी देर एयर कंडीशनर बंद करने पर हालत खराब हो जाती है।

लेकिन क्या आपको पता है राहत देने वाली ये ठंडी हवा आपकी सेहत को खराब कर सकती है?

जिसमें आपको सांस, खांसी, सिरदर्द, स्किन जैसी बीमारी हो सकती है।

एसी की हवा आपकी त्वचा की सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकती है।

गर्मी के मौसम में एसी से सबसे अधिक खतरा डिहाइड्रेशन का होता है।

ज्यादा देर एसी में बैठने से आपको चक्कर, उल्टी या सिरदर्द की समस्या हो सकती है।