आंसू पीने से प्रेग्रेंट होती है मोरनी? ये सही है या गलत!

अक्सर कई बातें हम लोगों ने ऐसी सुन रखी होती है जो पूरी तरह से मिथक होती है, जिनका यकिन मानिए सच के साथ कोई लेना-देना नहीं होता है

वो तो बस मजे-मजे में कह दी जाती है लेकिन जब इनका सच हमारे सामने आता है तो हमें पूरा यकिन होता है

ऐसा ही कुछ है को लेकर…जहां हमेशा से एक ही बात कही जाती है कि मोरनी प्रजनन करके नहीं बल्कि आंसू पीकर प्रेग्रेंट होती?

तो आइये जानते हैं इसको लेकर वैज्ञानिकों की क्या राय है

जीवविज्ञानियों की नजर से देखें तो उनके इस दावे में कोई सच्‍चाई नहीं है

मोर-मोरनी संबंध स्‍थापित करते हैं, जिसके बाद मोरनी गर्भ धारण करती है

वाइल्ड लाइफ जर्नल्स में भी दावा किया गया है कि दोनों को संबंध बनाने में बस 15 सेकेंड तक का वक्त लगता है

इस दौरान मोर मोरनी में स्‍पर्म ट्रांसफर करता है, और मोरनी गर्भवती हो जाती है