धान-गेहूं या सब्जियों की खेती के बारे में आपने जरूर सुना होगा,लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां कॉकरोच की खेती की जाती है
अगर हमारे घर में एक भी कॉकरोच दिख जाते हैं, तो उन्हें भगाने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन चीन में कॉकरोच की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है
चीन में कॉकरोच की खेती कर लोगों अच्छा मुनाफा भी हो रहा है, इनकी सबसे ज्यादा खेती चीन के शिचांग में की जाती है
कॉकरोच का उत्पादन करने के लिए लकड़ी के घर बनाए जाते हैं,इन घरों का तापमान कम होता है और नमी पर्याप्त मात्रा में होती है
विशेषज्ञों के मुताबिक, नमी वाले जगहों पर कॉकरोच का विकास तेजी से होता है, कॉकरोच के उत्पादन के लिए फार्म बनाने में खर्चा भी बहुत कम आता है
बता दें चीन में पैदा किए जा रहे कॉकरोचों का इस्तेमाल भी कई तरीके से किया जाता है, इनका इस्तेमाल कचरे का सफाया से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हो रहा है
चीन एक घनी आबादी वाला देश है, जिसके कारण यहां कचरा भी बड़े पैमाने पर जनरेट होता है, कॉकरोच कचरे को चाट जाते हैं और इससे पर्यावरण को भी खतरा नहीं होता है
कॉकरोच से कचरा का सफाया करने में खर्च भी बहुत कम आता है, इतना ही नहीं चीन में कॉकरोच प्रोटीन डाइट का हिस्सा भी बन गए हैं और इनका इस्तेमाल पशु आहार में होता है
इतना ही नहीं, पेप्टिक अल्सर, पेट का कैंसर, त्वचा की जलन और घावों के इलाज के लिए बनाई जाने वाली दवाइयों में भी कॉकरोच का इस्तेमाल होता है