घर में गलती से भी न लगाएं ये पौधे, आ जाएंगे सांप

घर को सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए पेड़ लगाना आम बात है,  इससे मन को शांति भी मिलती है

अगर आप भी अपने घर या ऑफिस में पेड़ लगाने की सोच रहे हैं तो 5 पौधों से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो सांप आ जाएंगे

लंबी घास में कई कीड़े होते हैं, जो सांपों का पसंदीदा भोजन है, इसलिए वे भी ऐसी जगहों पर खींचे चले आते हैं

बेर की झाड़ियों पर पतंगे खूब भिनभिनाते हैं, मेंढक उन्हें खाने आते हैं और सांप मेंढकों का शिकार करने आते हैं

फूल खिलने वाले पौधों पर भी हवा में कई कीड़े उड़ते रहते हैं

बगीचे में पत्थर डालकर पेड़ लगाना भी सही नहीं है, वहां सांपों को प्रजनन और छिपने का अच्छा मौका मिलता है

कीटों के साथ-साथ खट्टे फल देने वाले पौधों पर पक्षी भी बड़ी संख्या में आते हैं, सांप भी उन्हें खाने के लिए वहां मंडराते रहते हैं