जापान में मडराया तबाही का मंजर, आया 5.9 की तीव्रता वाला भूकंप

आज जापान में भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर करीब 5.6 मापी गई।

एक के बाद एक  2 बार भूकंप आया। जो 5 मिनट बाद ही 4.8 की तीव्रता के झटके लगे। 

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत का माहौल था। सभी लोग अपने घर से बाहर भागने गए।  जिसके वीडियो सामने आए।

इस समय पूरे प्रांत में बिजली गुल हो गई। बुलेट ट्रेनों के पहिए भी रुक गए। 

वही, भूकंप आने से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उफान मरने लगी। लेकिन सुनामी का कोई अलर्ट नहीं जारी गया है। 

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे मिला है।