WhatsApp ने भारत में लाखों अकाउंट्स किए बैन, चेक करें अपना

WhatsApp हर महीने लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बंद कर देता है

जब उनके खिलाफ धोखाधड़ी करने या नियम तोड़ने की शिकायत मिलती है

अप्रैल 2024 में WhatsApp ने करीब 71 लाख भारतीय अकाउंट बंद किए

प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने और दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई

इनमें से 13 लाख 2 हजार अकाउंट बिना किसी शिकायत के बंद कर दिए गए

WhatsApp गलत कामों की पहले से पहचान करने के लिए उन्नत तकनीक का इस्तेमाल करता है

अप्रैल 2024 में WhatsApp को यूजर्स की ओर से कुल 10,554 शिकायतें मिलीं

इन शिकायतों में से सिर्फ 6 अकाउंट पर कार्रवाई की गई, जो नियमों के सख्त अनुपालन को दर्शाता है

WhatsApp ने यह कदम 2021 में बनाए गए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों के अनुपालन में उठाया है