आखिर AC का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री ही क्यों होता है?
भारत में गर्मी के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, दिल्ली में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है
ऐसी गर्मी में सबसे ज़्यादा एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें ज़रूरत के हिसाब से तापमान सेट किया जाता है
तापमान का नंबर जितना कम होगा, उतनी ही ठंडक होगी, लेकिन हर एयर कंडीशनर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री क्यों होता है?
सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि AC कैसे काम करता है, AC में लगा इवेपोरेटर ठंडी हवा देने का काम करता है
इवेपोरेटर कमरे की गर्म हवा को खींचकर उसे ठंडा करता है, यह कंडेनसर कॉइल के साथ मिलकर काम करता है
अगर एयर कंडीशनर का तापमान 16 डिग्री पर सेट किया जाता है, तो इवेपोरेटर पर ही बर्फ जम जाएगी
इवेपोरेटर पर बर्फ जमने से वह खराब हो जाएगा, इसीलिए कंपनियां AC रिमोट में 16 डिग्री से कम तापमान का विकल्प नहीं देती हैं