शाहरुख खान की पत्नी बोली, " कभी नहीं छोडूंगी हिन्दू धर्म"

शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को काफी समय हो गया है।  

आज उनके तीन बच्चे हैं।  गौरी खान ने 'कॉफी विद करण सीजन 1' में शादी के बाद धर्म बदलने की बात कही थी। 

गौरी खान ने कहा था कि वह शाहरुख खान के धर्म का उतना ही सम्मान करती हैं, जितना एक्टर उनके धर्म का सम्मान करते हैं। 

सुजैन खान के साथ शो में आईं गौरी खान ने कहा था कि आर्यन अपने पिता शाहरुख के इतने दीवाने हैं कि ऐसा लगता है कि वह अपने धर्म का पालन करेंगे।  

क्योंकि वह अक्सर कहते हैं, 'मैं मुसलमान हूं। ' गौरी खान ने कहा, 'मैं शाहरुख के धर्म का सम्मान करती हूं, 

लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपना धर्म बदल लूं और मुसलमान बन जाऊं। ' 

गौरी ने कहा कि हर इंसान अपने धर्म का पालन करता है।  और इसमें कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए।

शाहरुख खान से शादी के वक्त गौरी खान के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे लेकिन एक्टर ने उन्हें मना लिया।  

शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि उनके घर में हिंदू-मुस्लिम जैसा कुछ नहीं