घर के बाहर जूता और चप्पल रखना अशुभ है या शुभ
अक्सर लोग घर के अंदर जाने से पहले अपने जूते-
चप्पल को उतारकर बाहर रख देते हैं
बता दें कि इसके पीछे खास वजह होती है, आइए जानते हैं इसके बारे में
घर को मंदिर की तरह पवित्र माना जाता है, इसलिए बाहर की गंदगी को अं
दर लाना अच्छा नहीं माना जाता
वास्तु के मुताबिक बाहर की धूल-मिट्टी चप्पल और जूते से चिपक कर घर के अंदर आजाती है, गंदगी सकारात्मक ऊर्जा को खराब करती है
बाहर की धूल-मिट्टी हमारे सांस के जरिए अंदर चली जाती हैस जिससे घर के लोग बीमार पड़ सकते हैं
वास्तु के मुताबिक घर के अंदर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी, इसलिए हमें चप्पल और जूते को घर से
बाहर ही निकालना चाहिए