वो तूफान, जिसने 5 लाख से भी ज्यादा लोगों की ली थी जान

साल 1970 में ऐसा तूफान आया था, जिसने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था

जिसके कारण इस तूफान का नाम  भोला रखा गया था पर ज्यादा तबाही की वजह से इसे द ग्रेट भोला कहा जाने लगा था

बता दें कि यह बात करीब बांग्लादेश के गठन से एक साल पहले की है, उस वक्त इसे पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था

इस तूफान की वजह से बंगाल के तटों वाले इलाकों के 29  हजार घर को काफी नुकसान हुआ था

तेज तूफान के कारण 15 लाख लोगों की बिजली सेवा ठप हो गई, वहीं 2140 पेड़ और बिजली 1700 के खंभे गिर गए

इस दौरान एक तूफान ऐसा भी आया था, जिसने पांच लाख लोगों की जान ले ली थी