कौन सा देश है भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर?
बता दें कि ये आंकड़े वित्त वर्ष में हुए ट्रेड से लिया गया है
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर चीन का आता है, भारत के साथ चीन का
कुल व्यापार 118.4 अरब डॉलर है
सूची में दूसरा नंबर यूएस का आता है, भारत के साथ इसका कुल व्यापार 118.3 अरब डॉलर है
तीसरे नंबर है यूएई है, जिसका कुल व्यापार 83.6 अरब डॉलर है
लिस्ट में चौथा स्थान रूस का आता है, जिसका कुल व्यापार 65.7
अरब डॉलर है
पांचवें नंबर पर सऊदी अरब है, कुल व्यापार 43.4 अरब डॉलर है
छठे नंबर पर सिंगापुर आता है , कुल व्यापार 35.6 अरब डॉलर है
बता दें कि इन आंकड़ों में आयात और निर्यात दोनों ही शामिल ह
ै