सिर्फ औरतों में ही पाया जाता है ये अंग

गर्भाशय एक ऐसा अनमोल अंग है जो सिर्फ महिलाओं में ही पाया जाता है

महिला का ये अंग मांशपेशियों के तान परतों से बना होता है जो नाशपाती के आकार का होता 

इसका काम महिला के अंदर पीरियड्स को नियंत्रित करना भी होता है 

ये काफी लचीा होने के साथ 40 सप्ताह तक भ्रूण को सहारा देताव है 

भ्रूण को ऑक्सीजन और पोषक तत्व देने के लिए ब्लड सप्लाई करता है 

बता दें कि भ्रूण गर्भाशय में ही मां से ऑक्सीजन और पोषक  तत्व प्राप्त करता है 

इसलिए नियमित एक्सरसाइज और नियमित हेल्थ चेकअप गर्भाशय के लिए जरूरी है