उर्दू में सुहागरात को क्या कहते हैं, जानकर हैरान होंगे

दुनिया में हर किसी को खुद की शादी का इंतजार रहता है 

शादी न केवल दो लोगों का मिलन है बल्कि ये दो परिवारों को भी जोड़ता है 

शादी के दौरान दोनों परिवारों के बीच और दूल्हा और दुल्हन के बीच कई रस्में भी निभाई जाती है 

शादी खत्म होने के बाद जो पहली रात आती है उसे सुहागरात कहा जाता है 

लेकिन क्या आप जानते हैं सुहागरात को उर्दू में क्या कहते हैं

बहुत सारे लोग होंगे जिनके ये नहीं पता होगा कि सुहागरात को उर्दू में क्या कहते हैं 

बता दें कि सुहागरात को उर्दू में शब-ए-अरूसी कहते हैं