25 लाख का बिका ये पंख, जानिए क्यों है इतना खास
मोर पंख की धार्मिक महिमा के बारे में आपने तो सुना ही होगा
लोकिन क्या आपको पता है न्यूजीलैंड के एक लुप्त पक्षी हुइया का एक छोटा सा पंख 23 लाख 66 हजार रूपये में निलाम हुआ
यह बिल्कूल सच है न्यूजीलैंड के हुआया पक्षी का एक छोटा सा पंख 23 लाख 44 हजार में बिका है
इस पंख की सबसे बड़ी खासियत ये थी कि प्रमुखों और उनके परिवारों द्वारा हेडपीस के रूप में इसे पहना जाता था
साथ ही इसे गिफ्ट के तौर पर भी दिया जाता था, वहीं इसका व्यापार भी होता था
बता दें कि शुरूआत में इसकी कीमत लगभग 2.2 लाख रुपये होने की उम्मदीद थी
जो बाद में लगभग 23.66 लाख रुपये के 450 प्रतिशत से अधिक कीमत पर बिका
बता दें कि इस हुआया पक्षी को आखिरी बार 1907 में देखा गया था