ये 4 काम आपको कर देंगे  बर्बाद, कितना भी कमा लो जेब रहेगी खाली

घर में रखी हर चीजों का बड़ा महत्व है, वहीं कुछ चीजों के गलत इस्तेमाल से ये हमें बदनसीब भी बना सकती है

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में चाकू,  कैंची, पायदान और झाड़ू से जुड़ी छोटी गलती को हमें नजरअंदाज नहीं करने चाहिए

बता दें कि झाड़ू को पैर लगना, टूटी झाड़ू रखना, उसका अनादर करना और कचरे में फेंकना घर में आर्थिक तंगी को बढ़ावा देता है

वास्तु के मुताबिक कैंची को कागज में या कपड़े से लपेटकर रखने से रिशते बेहतर बने रहते हैं, बिना किसी वजह के कैंची चलाने चलाने से घर में झगड़े बढ़ते रहते हैं

वहीं घर में धार हिस्सा वाले चाकू को कभी ऊपर नहीं रखना चाहिए,  इससे रिश्ते में तनाव बढ़ता है

वहीं पायदान से घर में मुश्किलें और खुशी दोनों आती है, पायदान के गंदा फटा होने से घरेलू समस्याओं में बढ़ावा होता है