ये हैं दुनिया के सबसे बूढ़े नेता, कई नाम हैं लिस्ट में शामिल
दुनियाभर में कई ऐसे भी लीडर हैं जिसकी उम्र 80 साल से ज्यादा हो गई है।
इसमें 5वें सबसे बूढ़े लीडर हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, इनकी उम्र 81 वर्ष है।
चौथे नंबर पर ईरान के रहबर-ए-इंकलाब अली खामेनेई हैं। जिनकी उम्र 84 साल है।
सऊदी अरब के बादशाह सलमान किंग दुनिया के तीसरे सबसे बूढ़े नेता हैं। वह 87 वर्ष के हैं।
दूसरा नंबर पर सबसे बूढ़े नेताओं में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास हैं। इनकी उम्र 88 साल है।
पहले नंबर पर आते हैं कैमरून देश के राष्ट्रपति पॉल बिया। जो दुनिया के सबसे बूढ़े नेता है और उनकी उम्र 91 साल है।