यहां सरकार ने लोगों से कहा-कोई काम पर ना आए

यूनाइटेड किंगडम में इस समय नोरोवायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

UKHSA के ताजा आंकड़ों के अनुसार यहां नोरोवायरस के मामले 75 प्रतिशत ज्यादा हो गए हैं।

इसकी वजह से छोटे बच्चों और बुजुर्ग या ऐसे लोगों को जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है।

ठंडे मौसम के अलावा कई अन्य फैक्टर्स भी इसके मामलों में तेजी आने की वजह हैं।

नोरोवायरस से ग्रसित लोगों को उल्टी और डायरिया की समस्या भी हो सकती है।

अगर किसी को यह बीमारी है तो वह ऑफिस न जाए क्योंकि यह बेहद संक्रामक बीमारी है।

इलाज के बाद लक्षण खत्म हो जाने के बाद भी काम पर 2 दिन के बाद ही जाएं

बीमार लोगों को गर्म पानी और साबुन से हाथ धोने के लिए और साफ-सफाई करने में ब्लीच बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।