YouTube से 4 महीने में कमा डाले 3 करोड़, एक फर्जी ट्रिक अपनाई

आजकल कुछ यूट्यूबर्स कितने पॉपुलर हो गए हैं।

उन्हें बहुत पहचान मिली है बल्कि वो अपने वीडियोज से काफी पैसा भी कमा लेते हैं।

यूट्यूब तब किसी क्रिएटर को पैसे देना शुरू करता है जब उसके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे से ज्यादा उनके वीडियो देखे जाएं

हजारों फोन इस्तेमाल करके अपने लाइव स्ट्रीम पर फर्जी व्यूअर्स बढ़ाए

चार महीनों में उसने इन फर्जी व्यूज से करीब $415,000 (लगभग 3.4 करोड़ रुपये) कमा लिए थे।

चीन में वांग नाम के शख्स को हाल ही में यूट्यूब पर धोखाधड़ी करने के लिए सजा मिली है

वांग ने अपने यूट्यूब चैनल के व्यूज बढ़ाने के लिए करीब 4,600 फोन इस्तेमाल किए थे

ये सब वो अपने लाइव स्ट्रीम पर फर्जी व्यूज दिखाने के लिए कर रहा था।

वांग ने ये गलत काम 2022 में शुरू किया था। उसके एक दोस्त ने उसे "ब्रशिंग" के बारे में बताया था।