वो रानी जो पहले तवायफ थी, अंग्रेज भी इसपर छिड़कते थे जान
मुगल काल में कई ऐसी तवायफ़ें थीं जिसके किस्से मश्हूर थे
उस दौर में ऐसी भी तवायफे रही हैं, जिन्होंने राज किया है
हम आपको ऐसी तवायफ के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 48 साल तक हुकूमत चलाई
हम बात कर रहे हैं बेगम समरू की, जो पहले प्रेमिका बनी, फिर पत्नी और सल्तनत की जागीरदार बनी
इतिहासकारों के मुताबिक उनकी परवरिश दिल्ली-यूपी के कोठों में हुई थी
बताया जाता है कि फ्रांस का एक सैनिक वॉल्टर सौम्ब्रे उन्हें देख कर मोहित हो जाता है
जिसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया और जीवनभर साथ रहने की कसम खाई
दोनों ने ईसाई रीति रिवाज से शादी कर ली, फिर वो बेगम समरू बन गईं