तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो फिर भारत किस ओर होगा?

24 फरवरी 2022 को शुरू हुआ रूस और यूक्रेन के बीच का जंग अब भी जारी है

रूस-यूक्रेन जंग को शुरू हुए दो साल हो चुका,माना जा रहा है कि अब या तो यह लड़ाई रुक जाएगी,या फिर और भी बढ़ जाएगी

आंशकाएं यह भी जताई जा रही हैं कि अगर जल्दी ही युद्धविराम न हुआ तो दोनों देशों की आग पूरे विश्व में फैल जाएगी और तीसरे विश्व युद्ध की शुरूरात हो जाएगी

अगर ऐसा होता है तो दुनिया तीन हिस्सों में बंट जाएगी, कुछ देश रूस का साथ देंगे और कुछ अमेरिका की तरफ होंगे

वहीं, एक तीसरा पाला भी बनेगा, जिसमें कुछ ऐसे देश होंगे, जिनका दोनों ही पक्षों से कुछ न कुछ वास्ता है और जो जंग न चाहते हुए भी उसका हिस्सा बन चुके होंगे

भारत भी इन्हीं में से एक हो सकता है