ये है दुनिया का सबसे छोटा और खतरनाक सांप

दुनिया में कई तरह के सांप पाए जाते हैं जिनके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है।

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे सांप के बारे में जानते हैं?

 बारबाडोस थ्रेड को दुनिया के सबसे छोटे सांप का दर्जा दिया गया है।

इस सांप की लंबाई 3.94 से 4.09 इंच तक होती है, हैरानी की बात तो ये है कि ये सांप अंधा है.

इसलिए ये चींटियों और दीमकों को खाकर ही जीवित रहते हैं लेकिन ये जहरीले नहीं होते हैं।

अगर ये किसी व्यक्ति को काटते भी हैं तो इससे मामूली घाव और दर्द ही होता है।