मिलेगी सरकारी नौकरी और 5 लाख रुपए, बस करना होगा ये काम
लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मौत की खबर सामने आई है।
कबीरधाम जिले में पुलिस ने ऐलान करते हुए कहा कि इसमें पुलिस की मदद करने वालों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जाएगी। पुलिस ने पूरे गांवों में इसका पोस्टर बटवाया हैं।
बता दे, कबीरधाम जिला मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। साथ ही ये नक्सल प्रभावित भी है।
पुलिस ने इसके बारे में बताते हुए कहा कीं अगर कोई व्यक्ति जानकारी देता है तो नक्सलियों को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
वहीं, कोई नक्सलियों का आत्मसमर्पण करता है तो उसे नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
सरकारी नौकरी के मामले में लोगों को आरक्षक के रूप में भर्ती करने की तैयारी चल रही है।