India News (इंडिया न्यूज़), Selja-Deepak: छत्तीसगढ़ का यह चुनावी साल है। जिसे लेकर केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश आगमन पर लगे हैं। इसी क्रम में 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे का प्रदेश आगमन होना है। इस मौके पर 13 अगस्त को जांजगीर चांपा जिले के पुलिस ग्राउंड मे भरोसे का सम्मलेन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संगठन के पदाधिकारी भी शामिल होने वाले हैं।
आज इस कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज (Selja-Deepak) के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और प्रभारी मंत्री जय सिंग अग्रवाल के साथ के कई कांग्रेसी नेता भी पहुंचे। इस दौरान कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाला भरोसे का कार्यक्रम एतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है। साथ उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं का लोकार्पण भी होना है। जिसका लाभ जनता को मिलेगा। वहीं शैलजा कुमारी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए जन विरोधी होने का आरोप लगाया है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज भी कार्यक्रम कि तैयारी का जायजा लेने पहुचे उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जांजगीर आया हूं। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को टीप दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरु कर दी है। इस बार प्रदेश मे जीतने वाले युवाओ को भी टिकट दिया जायेगा।
Also Read: