इंडिया न्यूज़ , छत्तीसगढ़ : Vivo V25 Pro Launch in India on 17 August : Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा अपने ट्विटर अकॉउंट से कर दी है। कंपनी Vivo V25 Pro सीरीज को भारत में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। वीवो ये फोन आधिकारिक साइट के साथ फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध करवाएगी ।
बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की वीवो ने Vivo V25 Pro सीरीज के कुछ फीचर्स अपनी आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बताये है। कहा जा रहा वीवो इस फोन के साथ कुछ अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। जानते है इस Vivo V25 प्रो में मुख्य कौन से फीचर्स है जो इस फोन को जादुई फोन बनाते है। Vivo V25 Pro सीरीज को भारत में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल कि लिए उपलब्ध हो जायेगा।
No more waiting to experience the long-awaited #MagicalPhone.
Block Your Date for the launch day now!
The vivo V25 Pro is launching on 17.08.2022 at 12 PM. Know More: https://t.co/MXzJtG5Qar#vivoV25Pro #DelightEveryMoment #V25Series #LaunchingSoon pic.twitter.com/6b3QptOS9u
— vivo India (@Vivo_India) August 11, 2022
Vivo V25 Pro सीरीज के फीचर्स और स्पसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 3D Curved स्क्रीन One Piece Narrow Frame के साथ इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वीवो इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर उपलब्ध करवा रही है । बात करें इस फोन के जादुई कलर के बारे में कंपनी ने इसके बैक पैनल पर Colour-Changing Fluorite AG Glass के नाम से एक फीचर दिया है।
जो इसके बैक पैनल का रंग ही बदल देता है। ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में भी दिख रहा है फोन का कलर स्काई ब्लू है और वो रॉयल ब्लू जैसे कलर में बदल जाता है। कंपनी इसी फीचर के कारण इसे अपना एक Magical फोन बता रही है। इस फीचर की जानकारी वीवो ने ट्विटर अकॉउंट से वीडियो जारी कर दी है।
जानते है Vivo V25 प्रो सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ कंपनी इसमें 64 MP का OIS बैक कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए फोरन्त कैमरा भी मिलेगा लेकिन कितने मेगापिक्सेल का होगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसमें 4,830 mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 66 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया जाएगा।
जो फोन का जल्दी चार्ज करेगा। RAM-और स्टोरेज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट के कहा गया है ये फोन 8GB और 16GB RAM के साथ एक्स्टेंडेड स्टोरज क्षमता के साथ मिल सकता है। इस फोन का डिज़ाइन ही फोन को जादुई बनता है ये कंपनी ने खुद ट्वीटर के जरिये बताया है।
Vivo V25 Pro की कीमत और उपलब्धता
Vivo ने Vivo V25 Pro सीरीज की लॉच की घोषणा कर दी है। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की है। सम्भावना है कि कलर चेंजिंग फीचर होने साथ कीमत कुछ अच्छी खासी देखने को मिल सकती है । हालांकि ये फोन फ्लिपकार्ट पे भी लॉन्च होगा। फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑफर मिलने की संभावना है,इसकी कोई पुष्टि नहीं है। Vivo V25 Pro को वीवो की आधिकारिक साइट और ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हो। कंपनी दोनों प्लेटफॉर्म पर 17 अगस्त को 12PM पर बिक्री कि लिए उपलब्ध करवाएगी।
यह भी पढ़ें : BGMI Ban in India : BGMI सहित कई गेमिंग कंपनियां मोबाइल गेम को अनब्लॉक करने की लगा रही गुहार
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी ने जीता सिल्वर, बोली ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य